पेट्रोल सस्ता करने सरकार ने बनाई योजना
नई दिल्ली (एजेंसी)। पेट्रोल की कीमत में कटौती करने के लिए केंद्र सरकार ने विशेष प्रकार की योजना बनाई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार जल्द ही पेट्रोल में 15 प्रतिशत मेथनॉल मिलाने की नीति जारी करेगी। इससे पेट्रोल को सस्ता करने और प्रदूषण घटाने में मदद मिलेगी।
गडकरी ने कहा कि संसद के आगामी सत्र में हम पेट्रोल में 15 प्रतिशत मेथनॉल मिलाने की नीति की घोषणा करेंगे। मेथनॉल कोयले से बनाया जा सकता है और इसकी लागत 22 रुपए प्रति लीटर पड़ती है, जबकि पेट्रोल की कीमत 80 रुपए प्रति लीटर है। चीन इसी को 17 रुपए प्रति लीटर की लागत में बना रहा है।
इससे लागत कम होगी, प्रदूषण भी कम होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुंबई के आसपास मौजूद दीपक फर्टिलाइजर्स और राष्ट्रीय केमिकल्स ऐंड फर्टिलाइजर्स जैसे कारखाने मेथनॉल का उत्पादन कर सकते हैं। वोल्वो ने ऐसे इंजन वाली बस का निर्माण किया है, जो मेथनॉल पर चल सकती है। वह मुंबई में 25 ऐसी बसों को चलाने का प्रयास भी करेगा जिसमें स्थानीय मेथनॉल का उपयोग ईंधन के तौर पर किया जाएगा।