राष्ट्रीय

पेट्रोल हुआ 64 पैसा महंगा, डीजल में 1.35 रुपये की कटौती

petrol_hikeनई दिल्ली : वैश्विक बाजारों में तेल की कीमतों के अनुरूप सोमवार को पेट्रोल के दाम 64 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए, जबकि डीजल के दाम 1.35 रुपये प्रति लीटर घटा दिए गए। मई से अब तक पेट्रोल की कीमतों में यह तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है। वहीं दूसरी ओर, डीजल के मामले में इससे पिछली दो बार कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। नयी कीमतें आज मध्यरात्रि से प्रभावी हो जाएंगी। दिल्ली में कल से पेट्रोल 66.93 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिलेगा जो अभी 66.29 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल 50.93 रपये प्रति लीटर पर मिलेगा। अभी डीजल की कीमत 52.28 रुपये प्रति लीटर है। 16 मई को पेट्रोल के दाम 3.13 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल के दाम 2.71 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए थे। हालांकि, एक जून को कंपनियों ने मूल्य नहीं बढ़ाए थे, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने की वजह से उन्हें दरों में 30-40 पैसे की वृद्धि करनी थी। इंडियन आयल ने एक बयान में कहा कि पिछली मूल्य समीक्षा के बाद से पेट्रोल के वैश्विक दाम में तेजी रही है, जबकि डीजल के दाम में गिरावट का रुख है। 16 मई को पेट्रोल की कीमतों में 3.13 रुपये की वृद्धि से पहले एक मई को दरें 3.96 रुपये बढ़ाई गई थीं। डीजल के मामले में एक मई को दरों में 2.37 रुपये और 16 मई को 2.71 रुपये की वृद्धि की गई थी।

Related Articles

Back to top button