फीचर्डव्यापार

पेट्रोल 1.42 रुपए और डीजल 2.01 रुपए प्रति लीटर सस्‍ता

नई दिल्‍ली। सरकारी तेल कंपनियों ने इस महीने लगातार तीसरी बार पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती का एलान किया है। खबरों के अनुसार पेट्रोल जहां 1.42 रुपए सस्‍ता हुआ है वहीं डीजल की कीमत में 2.01 रुपए की कमी की गई है। कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल के मूल्य 1.42 रुपये घटकर 61.09 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं।petrol_31_07_2016

इसी तरह डीजल के दाम 2.01 रुपये कम होकर 52.27 रुपये हो गए हैं। नई कीमतें रविवार की आधी रात से लागू हो गई हैं। कच्चे तेल के मूल्य में नरमी को देखते हुए कंपनियों ने ग्राहकों को राहत देने वाला यह कदम उठाया है।

तीनों तेल कंपनियों- इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिदुस्तान पेट्रोलियम ने 16 जुलाई को भी पेट्रोल के दाम 2.25 रुपये और डीजल के 42 पैसे घटाए थे। इसके चलते दिल्ली में पेट्रोल 62.51 रुपये और डीजल 54.28 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था।

इसी तरह पहली जुलाई को पेट्रोल व डीजल के मूल्य क्रमशः 89 पैसे और 49 पैसे घटाए गए थे। इससे पहले तीनों कंपनियों ने मई-जून के दौरान चार बार में पेट्रोल को 4.52 रुपये और डीजल को 7.72 रुपये प्रति लीटर महंगा कर दिया था।

सरकारी तेल कंपनियां कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय मूल्यों के आधार पर ईंधन कीमतों की हर पखवाड़े समीक्षा करती हैं। इस समीक्षा के दौरान वे डॉलर और रुपये की विनिमय दर को भी ध्यान में रखती हैं।

 

Related Articles

Back to top button