फीचर्डराष्ट्रीय

पेट्रोल 3.96 और डीजल 2.37 रुपये महंगा

petrol-pumpनई दिल्ली : वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर पेट्रोल के दाम 3.96 रुपये प्रति लीटर व डीजल के दाम 2.37 रुपये प्रति लीटर बढ़ गए हैं। यह बढ़ोतरी गुरुवार मध्य रात्रि से लागू होगी। इससे पहले पेट्रोल व डीजल के दाम में दो बार कमी की गई थी। इंडियन आयल कारपोरेशन के अनुसार इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम मौजूदा 59.20 रुपये से बढ़कर 63.16 रुपये प्रति लीटर, डीजल के दाम 47.20 रुपये से बढ़कर 49.57 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले दो अप्रैल व 16 अप्रैल को पेट्रोल के दाम में क्रमश: 49 पैसे व 80 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम में क्रमश: 1.12 रपये व 1.30 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी। अगस्त से फरवरी के दौरान पेट्रोल के दाम में कुल मिलाकर दस कटौतियों में 17.11 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई जबकि अक्तूबर से फरवरी के दौरान डीजल के दाम में छह कटौतियों में कुल मिलाकर 12.96 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई। इसके बाद 16 फरवरी को पेट्रोल के दाम में 0.82 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम में 0.61 रुपये प्रति लीटर की बढोतरी की गई। एक मार्च को दाम फिर बढे। उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र की आईओसी, भारत पेट्रोलियम व हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर महीने की एक व 16 तारीख को पेट्रोल-डीजल के दामों की समीक्षा करती हैं।

Related Articles

Back to top button