जीवनशैली

पेट की चर्बी कम करने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय, आसानी से घटा सकते है आप अपना वज़न

मोटापा आम इंसान में होने वाली कॉमन समस्या है. आज के इस फ़ास्ट फॉरवर्ड समय में हर कोई अपने फिगर को अच्छा बना कर रखना चाहता है. मगर खराब खान पान के चलते अधिकतर लोगों को कब्ज़ और पेट में सूजन की समस्या बनी रहती है जिसके कारण उनकी तोंद बाहर की ओर लटकने लगती है. पेट के मोटापा ज्यादातर महिलायों में पाया जाता है. जब भी किसी व्यक्ति का पेट नार्मल से अधिक फूला हुआ दिखाई देता है तो वह उस पेट को फटा फट कम करने की कोशिशों में जुट जाता है. मोटापे का एक कारण घंटो बैठे बैठे काम करना भी हो सकता है. ये ना केवल दिखने में बुरा लगता है बल्कि, हमारे अच्छे खासे स्वास्थ्य को भी बिगाड़ कर रख देता है. हालांकि, पेट में गैस और कब्ज़ होना आम बात है मगर अगर ये समस्या ज्यादा दिनों तक चले तो ये आपके लिए मोटापा लेकर आ सकती है. ऐसे में आपको एक बार अपने डॉक्टर से जरुर संपर्क कर लेना चाहिए. आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे आसनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें नियमित रूप से करने पर आप अपनी पेट की चर्बी को कम कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन आसनों के बारे में विस्तार से.

1- भुजंगासन

पेट की चर्बी कम करने के लिए भुजंगासन को सबसे उत्तम आसन माना जाता है. इसके लिए सबसे पहले आप जमीन पर उल्टे लेट जाएं. इसके बाद आप अपने दोनों हाथों को अपने लंग्स से सटाकर जमीन पर रख दे. साथ ही आप बाकी शरीर को ऊपर की तरफ उठा ले. इस आसन से ना केवल आपके पेट की चर्बी कम होगी बल्कि आपको कमर दर्द से भी राहत मिलेगी.

2- बालासन

बालासन के नाम से ही यह साफ जाहिर होता है कि यह बच्चों की तरह किया जाने वाला एक आसन है. दरअसल इस आसन में आप को बच्चों की तरह पोजीशन लेनी है. इसके लिए आप सबसे पहले अपने घुटनों के बल बैठ जाइए और अपने दोनों हाथों को ऊपर की ओर उठा ले. अब धीरे-धीरे आगे की तरफ झुकना शुरु कर दें और हथेलियों को जमीन से लगा ले. इस आसन को करते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि आसन करते समय आपकी चेस्ट, थाई के बिल्कुल ऊपर होनी चाहिए. इससे आपके पेट की चर्बी कम हो जाएगी साथ ही आपका लोअर कमर दर्द भी ठीक हो जाएगा.

3- धनुरासन

धनुरासन भी पेट की चर्बी के लिए फायदेमंद आसन है इसके लिए आप जमीन पर उल्टे लेटे और तस्वीर में दिखाए गए अनुसार अपने हाथ और पैरों को ऊपर उठाते हुए पैरों को पकड़ ले. कोशिश करें कि आप इस आसन को करते समय पेट के बल ही रहे ताकि आपके पेट की चर्बी जल्द कम हो सके. बैक पेन के लिए यह संधि काफी फायदेमंद सिद्ध होता है.

4- पवनमुक्तासन

पवनमुक्तासन के लिए सबसे पहले अपने दाएं पैर को मोड़कर छाती से लगा लें. इसके बाद आप अपने हाथों की उंगलियों को घुटने के नीचे ले जा कर आपस में मिलाकर पकड़ लें. फिर धीरे-धीरे सांस छोड़ते हुए सिर को ऊपर उठाएं और नाक से घुटने का स्पर्श करें. इसके बाद क्रमवार बाएं पैर से भी इसी प्रकार आसन का अभ्यास करें और दोनों पैरों से एक साथ इस क्रिया को दोहराएं. यह आसन पेट की चर्बी, वायु विकार, अपच, गठिया, कमर दर्द आदि के लिए फायदेमंद सिद्ध होता है.

5- उत्तानासन

यह आसन बाकी सभी आसनों में से सबसे अधिक आसान माना जाता है. इसके लिए आप सीधे खड़े होकर अपने हाथों को ऊपर की ओर ले जाएं. अब आगे की तरफ झुकते हुए हाथों की हथेली अपने पैरों के निचले हिस्से के पीछे लगा दे और अपने सिर को घुटनों से मिला लें. इस आसन को करते समय आप अपनी सांस को धीरे-धीरे बाहर की ओर छोड़ें. पेट की चर्बी खत्म करने के लिए यह सबसे उत्तम आसन है.

Related Articles

Back to top button