स्वास्थ्य
पेट संबंधी समस्या में रामबाण है ‘केला’
आज हम आपको केले से जुड़े कुछ तथ्य बताने जा रहे है. जिनकी मदद से पेट संबंधी परेशानियों में फायदा होता है. वेसे तो केले में कई पोषक तत्व पाए जाते है. लेकिन पेट की परेशानियों में केला चोकाने वाले लाभदायक परिणाम देता है.
केले को पेट से जुड़े रोगों के लिए रामबाण है. इससे आंतो की सूजन, गैस्ट्रिक अल्सर और ओलिस्टिक जैसे रोगों में काफी फायदा पहुचता है. इसके साथ ही कच्चे केले खाने से दस्त की समस्या से भी निजात मिल जाता है.