उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

पेड़ पर बैठा दोस्त चुपचाप देखता रहा, दो युवकों को खा गया खूंखार बाघ

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां पर दो बाघ ने बाइक सवार युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना में दो युवकों की मौत हो गई, वहीं एक पेड़ पर चढ़ गया, ऐसे में उसकी जान बच गई. ये घटना 11 जुलाई की बताई जा रही है जब तीन युवक बाइक से जा रहे थे.

उस दौरान उन्हें एक बार जंगल की ओर से भी जाना पड़ा था. अब वहीं पर उनके साथ ये भयानक घटना हो गई. जब बाइक पर बैठ तीन युवक जा रहे थे, तब पीछे से एक बाघ ने हमला कर दिया, जिस वजह से बाइक नीचे गिर गई. उस हमले में दो युवक तो बाघ का शिकार बन गए, वहीं तीसरा युवक समय रहते पेड़ पर चढ़ गया और पूरी घटना को अपनी आंखों से देखता रहा.

घटना की वजह से दहशत में आया वो युवक सुबह होते-होते बेहोश हो गया. बाद में गांव के स्थानीय लोगों की मदद से उसका रेस्क्यू किया गया और उसने अपने साथ हुई पूरी आपबीती बताई. जानकारी मिली है कि वो तीन युवक अपने दोस्त के ससुराल से वापस आ रहे थे, लेकिन बीच में उन्हें एक बार जंगल वाले रास्ते से भी निकलना पड़ा. वहीं पर ये घटना हुई और मौके पर दो लोगों की मौत हो गई.

इस घटना के बाद से गांव में भी दहशत का माहौल है. ये पहली घटना है जहां पर बाघ ने इस तरह किसी पर हमला किया है. वहीं क्योंकि इस गांव में कई सड़कें जंगल से होते हुए गुजरती हैं, ऐसे में सभी के मन में डर काफी ज्यादा बैठ गया है. अभी के लिए उस इलाके में वन विभाग के अधिकारी मौजूद हैं और स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. पूरे इलाके में कई सारे कैमरे भी फिट कर दिए गए हैं. जानने का प्रयास है कि जंगल में कुल कितने बाघ हैं.

Related Articles

Back to top button