अजब-गजब
पेड़ में अचानक बन गया सांप और ॐ, लोगों ने शुरू किया पूजा-पाठ

लखनऊ के गुडंबा स्थित एक गांव में हैरतअंगेज वाकिया देखने को मिला। यहां एक पेड़ में सांप और ॐ जैसी आकृति बनने पर लोगों ने उसकी पूजा-अर्चना शुरू कर दी। अंधविश्वास पर भरोसा करने वाले कब-किस चीज को धार्मिक मान्यता देकर पूजने लगें, कोई भरोसा नहीं।

पेड़ का नाम है कनकोहर
कुर्सी रोड स्थित बेलहा, कपासी गांव निवासी रामखेलावन, जगदेव, विकास समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक कनकोहर नाम का काफी पुराना पेड़ है। पेड़ में नाग नागिन और ॐ जैसी आकृति कुछ दिनों पहले उभर आई थी। जिसे देख कर कुछ लोगों ने इसे हिन्दू आस्था से जोड़ दिया। यह चर्चा पूरे इलाके में फैल गई।