अन्तर्राष्ट्रीय

पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में डीन बने विजय कुमार

vija kumar_deenन्यूयॉर्क : स्वतंत्र रूप से काम करने वाले रोबोटों पर अपने उल्लेखनीय काम के लिए प्रसिद्ध एक भारतीय-अमेरिकी विशेषज्ञ को प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया में डीन के पद पर नियुक्त किया गया है। कानपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के छात्र रहे विजय कुमार आगामी एक जुलाई को यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंस के डीन का पदभार संभालेंगे। यह घोषणा यूनिवर्सिटी के प्रेजीडेन्ट एमी गटमैन और प्रोवोस्ट विंसेंट प्राइस ने की। पहले व्हाइट हाउस में अपनी सेवाएं दे चुके कुमार को स्वतंत्र तौर पर काम करने वाले रोबोटों के विकास और सामूहिक व्यवहार के लिए जैविक रूप से प्रेरित एलगोरिदम से जुड़ा काम करने के लिए जाना जाता है। वह 2012-14 के दौरान व्हाइट हाउस के ऑफिस ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी में रोबोटिक्स एवं साइबर भौतिक प्रणाली के सहायक निदेशक के तौर पर काम कर चुके हैं। कुमार ने कहा कि पेन इंजीनियरिंग के अगले डीन के तौर पर काम करने को लेकर मैं सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं। पेन के इंजीनियरिंग के अतुलनीय शिक्षकों, छात्रों, कर्मियों, पूर्व छात्रों और दोस्तों के साथ मिलकर काम करने के प्रति मैं आशान्वित हूं।

Related Articles

Back to top button