राज्यराष्ट्रीय

पेपर स्नेचिंग की घटना को लेकर पीयूष गोयल, नकवी ने राज्यसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

नई दिल्ली: सदन के नेता पीयूष गोयल, सदन के उपनेता मुख्तार अब्बास नकवी संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने शुक्रवार सुबह सभापति एम. वेंकैया नायडू से मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि सरकार गुरुवार की घटना के बाद तृणमूल सांसद शांतनु सेन के निलंबन का नोटिस ला सकती है।

गुरुवार को आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव पेगासस जासूसी विवाद पर एक बयान पढ़ रहे थे, जब तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने उनके हाथों से रिपोर्ट छीन ली इसे राज्यसभा के पटल पर फाड़ दिया।

पत्रकार से सांसद बने स्वप्न दासगुप्ता ने कहा, टीएमसी के कुछ सांसदों ने मंत्री के हाथ से कागज लिया फाड़ दिया। यह अस्वीकार्य है। तृणमूल सांसद शांतनु सेन को राष्ट्रीय टेलीविजन पर मंत्री के हाथ से रिपोर्ट छीनते, फाड़ते फिर कटे हुए टुकड़ों को हवा में फेंकते देखा गया। लगातार हंगामे के बीच, उच्च सदन को दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था।

Related Articles

Back to top button