पेप्सी के खिलाफ भारत में विरोध शुरू, पाकिस्तान क्रिकेट टीम की है प्रायोजक
विश्व की प्रमुख सॉफ्टड्रिंक बनाने वाली कंपनी पेप्सीको का भारत में विरोध शुरू हो गया है। पेप्सीको पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम की प्रायोजक है। इससे पहले पेप्सी भारतीय टीम और इंडियन प्रीमियल लीग की प्रायोजक भी रह चुकी है।
सोशल मीडिया पर शुरू हुआ विरोध
सोशल मीडिया पर पेप्सी के उत्पादों का विरोध शुरू हो गया है। लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वो पेप्सीको द्वारा बनाए गए उत्पादों का बहिष्कार करना शुरू कर दें।
इस वजह से हो रहा है विरोध
यह विरोध 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से शुरू हो गया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। पेप्सीको का लोगो पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों की जर्सी पर प्रमुखता से देखा जा सकता है। भारत में विरोध के चलते पेप्सी जल्द ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रायोजक होने से इंकार कर सकती है।
पेप्सीको के लिए भारत है बड़ा बाजार
पेप्सीको के लिए भारत काफी बड़ा बाजार है। अब पाकिस्तान की तरफ से युद्ध की आशंका के बीच कंपनी जल्द से जल्द पाकिस्तान टीम का प्रायोजक होने का फैसला पलट सकती है।