अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
पेरिस में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिले पीएम मोदी

पेरिस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पेरिस में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर चल रही संयुक्त राष्ट्र समिट के इतर हुई।
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम काफी व्यस्त है और वे जलवायु परिवर्तन पर वार्ता में शामिल पक्षों के सम्मेलन (सीओपी) के 21वें उद्धाटन सत्र को सोमवार शाम संबोधित करेंगे। इससे पहले वह भारतीय समयानुसार, लगभग शाम पांच बजे भारतीय मंडप का उद्धाटन करेंगे।
मोदी का सबोधन 32 नेताओं के संबोधन के बाद होगा। मोदी रविवार को पेरिस पहुंचे। मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे।