अन्तर्राष्ट्रीय
पेरिस में हुआ बड़ा धमाका, कई लोगों के घायल होने की खबर
सेंट्रल पेरिस में गैस लीक से बड़े तादाद में लोगों के घायल होने की खबर है। पेरिस पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह धमाका शनिवार सुबह सेंट्रल पेरिस के नवें अरॉन्डीसमान के रयू ट्रिवाइस की बेकरी में हुआ।
धमाके में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड के अधिकारी पहुंच चुके हैं। इस घटना में अबतक किसी भी मौत की खबर नहीं है। गृह मामलों के मंत्री क्रिस्टोफर कास्टनर ने बताया कि हालात अब नियंत्रण में है। धमाके ने काफी क्षति पहुंचाई है। आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड के 200 जवान लगे हुए हैं।
यह धमाका ऐसे वक्त में हुआ है जब पेरिस पुलिस येलो वेस्ट प्रदर्शन के कारण लगातार 9वें दिन अलर्ट पर है। सिटी सेंटर के ज्यादातर दंगा निरोध पुलिस का दस्ता तैनात है।