अन्तर्राष्ट्रीय

पेरिस समझौते पर बदल सकते हैं अपनी राय : डोनाल्ड ट्रंप

नई दिल्ली: फ्रांस के दौरे पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह पेरिस जलवायु समझौते पर अपनी राय बदल सकते हैं. ट्रंप ने यह बात फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों के साथ हुई बातचीत के बाद कही है. फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ संयुक्त प्रेस कांन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा ‘पेरिस समझौते को लेकर कुछ हो सकता है. हम देखते हैं इसमें क्या होगा.’  ट्रंप का यह नया बयान उनके 6 हफ्ते पहले दिए गए उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने पेरिस समझौता 2015 से पीछे हटने की बात कही थी. 

इसी प्रेस कान्फ्रेंस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल ने कहा कि वह पेरिस समझौते पर ट्रंप के पुराने फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन फ्रांस इसको लेकर प्रतिबद्ध है. इससे पहले भी गुरुवार को ही इमैनुएल ने कहा था कि पेरिस समझौते पर उनके ट्रंप के साथ गहरे मतभेद हैं.  साथ में उन्होंने आशा जताई थी कि वह आखिरी में ट्रंप को इस मुद्दे पर मनाने में कामयाब हो जाएंगे. आपको बता दें कि पूरी दुनिया में अमेरिका ही सबसे ज्यादा ग्रीन हाउस गैस का उत्सर्जन करता है उसके बाद चीन का नंबर आता है. बीते 1 जून को डोनाल्ड ट्रंप ने पेरिस समझौते से पीछे हटने का ऐलान कर दिया था कि अमेरिका पेरिस समझौते को छोड़ रहा है. ट्रंप के इस फैसले से पूरी दुनिया में उनकी आलोचना हुई थी. 

Related Articles

Back to top button