पेले पर आधारित फिल्म देखकर रो पड़े रहमान
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/rahman5-55cc24710ed07_l.jpg)
![rahman5-55cc24710ed07_l](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/rahman5-55cc24710ed07_l.jpg)
कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में रहमान ने स्वीकार किया कि पेले के जीवन पर बनी फिल्म के लिए संगीत देने से पहले वह इस महान फुटबॉल खिलाड़ी को नहीं जानते थे।
स्टेडियम में ‘लीजेंड टूर ऑफ इंडियाÓ के दौरान पहली बार पेले से मिलने के बाद रहमान ने कहा कि खेल में मैं शून्य हूं और कुछ नहीं जानता हूं।
मैं खेल में सिर्फ कपिल देव और सचिन तेंदुलकर को ही जानता हूं। मैंने पेले को जाने बगैर उनके जीवन पर बनी फिल्म में संगीत दिया लेकिन जब मैंने फिल्म देखी तो मैं तीन बार रोया।
हालांकि यह फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है। रहमान ने कहा कि फिल्म देखने के बाद से ही वह इस महान खिलाड़ी से मिलना चाहते थे।
उन्होंने कहा कि मैं असली पेले को देखना चाहता था। वह इतने शानदार व्यक्ति हैं। बेहतरीन प्रेरणा। मेरे सभी संगीतकार मित्रों को उस समय मुझसे जलन हुई जब उन्हें पता चला कि मैं ‘पेलेÓ के लिए संगीत दे रहा हूं।
रहमान ने पेले से पूछा कि क्या उन्होंने यह फिल्म देखी है तो ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर ने बताया कि उन्होंने कुछ मुख्य अंश देखे हैं लेकिन पूरी फिल्म अभी नहीं देखी है।
रहमान ने इस दौरान पेले के लिए जन्मदिन गीत भी गाया। तीन बार की विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके पेले आगामी 23 अक्टूबर को 75 वर्ष के हो जाएंगे।