अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
पेशावर स्कूल कांड का मास्टरमाइंड सद्दाम मारा गया
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/12/peshwar-school.jpg)
पेशावर। पाकिस्तान के अशांत खबर एजेंसी इलाके में सुरक्षा बलों ने तालिबान के एक आला कमांडर को मार गिराया है जिसे पेशावर के स्कूल में हुए नरसंहार का एक मुख्य साजिशकर्ता समझा जाता है। खबर एजेंसी के पॉलिटिकल एजेंट साहब अली शाह ने संवाददाताओं से कहा, सुरक्षा बलों ने गुरुवार को एक अभियान में जमरद के गुंदी इलाके में सद्दाम को मार गिराया। उसका एक साथी जिंदा पकड़ा गया है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के तारिक गेदार गुट के सदस्य सद्दाम ने 16 दिसंबर को पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में हमले में सात हमलावरों की मदद की थी। हमले में 150 लोग मारे गये थे जिनमें अधिकतर बच्चे थे। सद्दाम पिछले साल खबर पख्तुनखवा में 11 सुरक्षाकर्मियों और आठ स्काउट की हत्या की साजिश में भी शामिल था। एजेंसी