स्वास्थ्य
पेड़ी की छाल से होने वाले फायदे
पेड़ो के पत्ते, फल टहनियां और छाल सभी बहुत ही उपयोगी रहते है. यह किसी न किसी तरह से हमारे स्वस्थ्य में मदद कर हमे रोगों से बचते है. इसी सिलसिले में आज हम आपको पेड़ो की छाल के इस्तेमाल से बिमारियों से निजात पाने संबंधी कुछ बातें बताने जा रहे है.
– कुटज के पेड़ की छाल को आयुर्वेदिक चिकित्सा में विशेष महत्त्व दिया गया है. यह डायरिया जैसी भयानक बीमारी के लिए भी काफी फायदेमंड रहता है.
– अखरोट के पेड़ की छाल दांतो से संबंधी परेशानियों के लिए काफी फायदेमंड रहती है. दांतों के पीला होने, मुंह से बदबू आने, मसूढ़ों से खून व मवाद की समस्या से निजात पाया जा सकता है.
– त्वचा के जलने पर बबूल के पेड़ की छाल काफी फायदेमंद साबित होती है. इससे जलन होने पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.