पेड़ भी दे सकते है नकारात्मक ऊर्जा को बुलावा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/05/cd13752cf513fb8c59f0dccc16abafd1_58fddf05ed4fc.jpg)
वास्तुशास्त्र में ऐसे कुछ पेड़ो के बारे में बताया गया है जो घर की सुख-समृद्धि और समृद्धि का सूचक होते है.पर क्या आप जानते है की कुछ पेड़ ऐसे भी होते है जिनको घर में लगाने से भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
आइए जानते है कौन से हैं वे पेड़ जो नुक्सान का संकेत देते है-
1-अपने घर में पेड़ लगाने से पहले हमेशा इस बात का धयान रखे की घर के ईशान और पूर्व दिशा की ओर ज़्यादा बड़े और ऊंचे पेड़ नहीं लगाना चाहिए. इसके अलावा कभी भी आंगन और घर के आसपास भी ऊँचे और बड़े पेड़ ना हों.
ये भी पढ़ें: मंगल के दुष्प्रभाव से पीड़ित हैं तो ऐसे बर्तन में पिएं चाय, होगा फायदा
2-अगर आपके घर के आसपास कोई आधा सूखा या आधा जला हुआ पेड़ है तो ये आपके घर के लिए अशुभ हो सकता है.वास्तुशास्त्र में बताया गया है की जले हुआ या सूखे हुए पेड़ घर में नकारात्मकता ऊर्जा को आमंत्रित करता है.इसके साथ ही ऐसा होने से घर में बुरी हवाएं प्रवेश करती हैं.
3-वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में या घर के आस पास रेशम, ताड़, कपास, और आंवले के पेड़ होने से घर के सदस्यों के बीच कलह की स्थिति पैदा होती है.