उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

पे‌ट्रोल पंप के बाद अब बिग बाजार से भी निकाल सकेंगे 2000 रुपये….

cash_1479877234नोटबंदी के चलते पुराने नोट बदलवाने और खाते से रकम निकालने बैंकों और एटीएम के बाहर कतारों में लगे लोगों को केंद्र सरकार ने थोड़ी राहत दी है। केंद्र ने ग्राहकों को बिग बाजार के पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) टर्मिनल से दो हजार रुपये निकालने का विकल्प दिया है। यह सुविधा 24 नवंबर से मिलेगी। 
 
सरकार ने पेट्रोल पंपों से दो हजार रुपये निकालने का विकल्प पहले ही दिया हुआ है। राजधानी में बिग बाजार और उसके तहत आने वाले एफबीबी के आठ स्टोर्स हैं, जहां आमतौर पर तीन से पांच पीओएस टर्मिनल हैं। इसके तहत आप अपने डेबिट कार्ड को बिग बाजार के बिल काउंटर पर लगी पीओएस का प्रयोग कर यह रकम निकाल सकेंगे। 

बताया जा रहा है कि बिग बाजार ने इसके लिए एसबीआई से करार किया है। बिग बाजार के सीईओ ने ट्वीट कर बताया कि इसमें कुछ शर्तें लागू होंगी। हालांकि यह शर्तें क्या होंगी, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button