अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट निकालने में कामयाब हो गई है। फिल्म क्रिटिक्स ने ‘पैडमैन’ को हिट बताया है। दर्शकों ने भी फिल्म को काफी पसंद किया है। आर. बाल्की के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 11 दिन में 72 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है।
अक्षय कुमार के पास फिल्मों की कमी नहीं है। इस साल वो अपनी फिल्म ‘गोल्ड’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले हैं। इसके अलावा करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म ‘केसरी’ की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।
इन दो फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार के पास 5 बड़े बजट की फिल्में भी हैं। इस बात का खुलासा क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने किया है। प्रेरणा के मुताबिक, उनकी कंपनी ने अक्षय के साथ पांच फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।
जल्द ही अक्षय की नई फिल्मों का ऐलान होगा। प्रेरणा की मानें तो अक्षय उनके लिए लकी मैस्कॉट है। बता दें कि अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ अभी तक 100 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है। जबकि इससे पहले अक्षय ने लगातार 5 100 करोड़ी फिल्में दी थीं।
फैंस को लग रहा था कि ‘पैडमैन’ 100 करोड़ रुपए आसानी से कमा लेगी और अक्षय कुमार डबल हैट्रिक मारेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अक्षय की 100 करोड़ी फिल्मों में ‘एयरलिफ्ट’, ‘हाउसफुल’, ‘रुस्तम’, ‘जॉली एलएलबी2’ और ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ शामिल हैं।