फीचर्ड

पैनासोनिक ने लॉन्च किया स्मार्ट फ्रीज, बुलाने पर चला आएगा आपके पास

जरा सोचिए कि आप कमरे में बैठे टीवी देख रहे हैं, तभी आपको प्यास लगी, आपने फ्रीज को बुलाया और फ्रीज खुद पानी लेकर आपके पास आ जाए और फिर आपके पानी पीने के बाद वह खुद ही किचन में जाकर अपनी जगह पर खड़ा हो जाए। जी, हां अगर आपकी ऐसी ख्वाहिश है तो वह जल्द ही पूरी होने वाली है।  दरअसल बर्लिन में चल रहे आईएफए 2017 में पैनासोनिक ने एक ऐसा स्मार्ट फ्रीज लॉन्च किया है जो बुलाने पर आपके पास खुद ही चलकर आएगा। यह फ्रीज रोबोट वैक्यूम क्लिनर जैसा ही है। इसमें वॉयस इंटरफेस के साथ-साथ सेंसर भी दिया गया है जो आपके पूरे घर को स्कैन करने में सक्षम है। पैनासोनिक के दावे के मुताबिक वॉयस कमांड ‘Fridge, come here’ देने पर यह आपके पास चला जाएगा। इसकी खास बात यह है कि आपके घर में किसी शख्स या किसी भी चीज से बिना टकराए आपके पास पहुंचेगा। 

जानिए कितना ताकतवर है उत्तर कोरिया ने किया हाईड्रोजन बम का परीक्षण

पैनासोनिक ने लॉन्च किया स्मार्ट फ्रीज, बुलाने पर चला आएगा आपके पास

सहवाग: इन दो खिलाड़ियों को टीम में ले लिया जाये तो भारतीय टीम को हराना नामुमकिन है

कंपनी ने यह भी बताया है कि आगे चलकर इसके ऊपर एक प्लेट गर्म के लिए स्पेस भी दिया जाएगा ताकि यह फ्रीज आपको गर्म खाना सर्व कर सके। हालांकि यह शानदार फ्रीज कब बाजार में आएगा और इसकी कीमत क्या होगा इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। अगली स्लाइड में देखें वीडियो।

Related Articles

Back to top button