व्यापार

पैनासोनिक Eluga I2 के नए वैरिएंट्स लॉन्च, रैम और कैमरे में हुआ बदलाव

एजेंसी/ eluga_146372757766_650x425_052016123036पैनासोनिक ने Eluga I2 स्मार्टफोन की पॉपुलैरिटी बढ़ाने के लिए इसके नए वैरिएंट्स लॉन्च किए हैं. इनमें पहले से बेहतर कैमरे और मेमोरी दी गई है. Eluga I2 के 2GB रैम वैरिएंट की कीमत 7,990 रुपये है जबकि 3GB रैम वाला फोन 8,990 रुपये में मिलेगा.

Eluga I2 में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है जबकि इसके पहले वैरिएंट में 2 मेगापिक्सल ही दिए गए थे. इसके अलाव इसमें एचडी वॉयस कॉलिंग के लिए VoLTE सपोर्ट भी दिया गया है.

दोनों नए वैरिएंटस की इंटरनल मेमोरी 16GB होगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है. हालांकि दूसरे स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही हैं.

5 इंच एचडी स्क्रीन वाले इन स्मार्टफोन्स में 1GHz क्वाडकोर प्रोसेसर दिए गए हैं. फोटोग्राफी के लिए इनमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जबकि सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है.

कनेक्टिविटी के लिए इनमें 4G सपोर्ट सहित वाईफाई, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी, ब्लूटूथ और 3G जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसकी बैट्री 2,000mAh की है और ये मेटैलिक सिल्वर, मेटैलिक गोल्ड और मेटैलिक ग्रे कलर वैरिएंट में उपलब्ध है.

Related Articles

Back to top button