पैराडाइस मामले में 714 को नोटिस भेजेगा आयकर विभाग..!
मुंबई (एजेंसी)। पैराडाइस पेपर लीक मामले में जिन लोगों के नाम सामने आए थे, उन्हें आयकर विभाग नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है। इन दस्तावेजों का खुलासा होने के एक दिन बाद कई एजेंसियों का जो समूह गठित किया गया था, उसने विभाग से कहा है कि इसमें शामिल 714 भारतीयों को तुरंत नोटिस भेजे जाएं।
नोटिस इसीलिए भेजे जा रहे हैं क्योंकि उन्होंने कर बचाने में मददगार स्थानों के रास्ते रकम लाकर निवेश किया था। सरकार द्वारा गठित इस समूह में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन और प्रवर्तन निदेशालय, भारतीय रिजर्व बैंक तथा वित्तीय खुफिया इकाई के अधिकारी हैं। हाल ही में हुई पहली बैठक में इस समूह ने भारत में कर बचाने के लिए कथित रूप से विदेश में जमा की गई संपत्ति की जांच करने की मानक प्रक्रिया तय की। कार्य योजना के मुताबिक यदि विदेश से मिली जानकारी में अघोषित विदेशी संपत्ति होने का पता चलता है तो उस व्यक्ति के खिलाफ फौरन काला धन तथा करारोपण अधिनियम, 2015 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।