पैरिस आतंकी हमले पर बोले राष्ट्रपति, ‘अब हम भी बेदर्दी से मारेंगे’
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
पेरिस: पैरिस में हुए बड़े आतंकी हमले में अब तक करीब 150 लोगों की मौत हो चुकी है। साल भर में चौथी बार हुए आतंकी हमले के बाद सवालिया निशान उठने लगे हैं कि आखिर बार-बार फ्रांस को ही क्यों ट्रागेट किया जा रहा है। पेरिस में सात से ज्यादा हमले कर 155 लोगों को मौत के घाट उतारने का जिम्मा आतंकी संगठन आईएसआईएस ने लिया है। इससे पहले भी तीनों हमले आईएस आईएस ने ही किए थे। इस बीच, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि अब वे भी इससे बेदर्दी से निपटेंगे। उन्होंने कहा कि हमें पता है इसके पीछे कौन है, वे कहां से आए हैं ये भी पता है। अब हम भी इसका जवाब उनके लहजे में देंगे। राष्ट्रपति ने कहा कि हम आतंक के खिलाफ लड़ाई करेंगे। आतंकियों को खत्म करने और फ्रांस को सुरक्षित बनाने के लिए हमारी फोर्स जुटी हुई है। कोई नया आतंकी हमला न हो, इसलिए हम मिलिट्री को भी तैनात कर रहे हैं। सिक्युरिटी मुद्दों और घटना पर चर्चा के लिए मैंने कैबिनेट मीटिंग बुलाई है।
उन्होंने कहा कि मैंने सभी बॉर्डर्स को सील करने का आदेश दिया है। हम चाहते हैं कि हमले की नीयत से कोई भी आतंकी देश में घुस न पाए और जो हमले की साजिश में शामिल थे, वो देश छोड़कर न जा पाएं। हम जानते हैं कि ये आतंकी कहां से आए थे और ये कौन हैं। इस मुश्किल समय में हमें एक-दूसरे के प्रति सहानुभूति और एकजुटता दिखानी चाहिए। फ्रांस मजबूत है। हमें एकजुट होकर आतंक के खिलाफ आवाज उठानी होगी।