पैसों की लालच में विलुप्त प्रजाति के जानवरों को पकाकर खा गई हसीना
कम्बोडिया : महिला को पैसों का इतना लालच आ गया कि उसने विलुप्त होते कुछ जानवरों को मारकर खाना शुरू कर दिया। वह जानवरों को मारकर उन्हें खाने के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करती है और उससे कमाई करती है। ऐह लिन टुच नाम की महिला एक यूट्यूब चैनल चलाती है। वह कई जंगली जानवरों को मारकर खाने के वीडियो बनाती है। इन वीडियोज को वह अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करती है, जिससे उससे अच्छी-खासी कमाई होती है। ज्यादा कमाई कि भूख में इस महिला ने एक संरक्षण प्राप्त प्रजाति की बिल्ली को मारकर खा लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार इस महिला ने सांप, मेंढक, जंगली पक्षी और कई समुद्री जीव कैंप में पकाकर खाए और इनके इनके वीडियो भी अपलोड किए हैं। जिन जानवरों को इन्होंने मारा उनमें संरक्षित बिल्ली की प्रजाति फिशिंग कैट, किंग कोबरा और हेरॉन पक्षी भी थे। वीडियो वायरल होने के बाद देश के पर्यावरण मंत्रालय ने मामला दर्ज कराया और इनकी खोज शुरू कर दी। दोनों को कंबोडिया के उसी जंगल से पकड़ा गया जहां ये वीडियोज बना रहे थे। दोनों ने अपने बचाव में कहा कि उन्होंने इन जानवरों को खाया जरूर है, लेकिन इनका शिकार नहीं किया। ये जानवर उन्होंने बाजार से खरीदे थे।