पॉपुलर स्मार्टफोन Realme 2 Pro की कीमत में हुई कटौती
Realme 2 Pro की कीमत भारत में कम कर दी गई है. इस स्मार्टफोन के 4GB और 6GB रैम वेरिएंट में 1,000 रुपये की कटौती की गई है. फिलहाल 8GB रैम वेरिएंट को लिस्ट नहीं किया गया है. ऐसे में माना जा सकता है कि इस वेरिएंट की कीमत में कटौती ना की गई हो. Realme 2 Pro को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था. तब से अब तक इस स्मार्टफोन की कीमत में कोई कटौती नहीं की गई थी. जबकि कंपनी के दूसरे स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की गई थी, जिसमें कंपनी का नया स्मार्टफोन Realme U1 भी शामिल है.
Realme 2 Pro के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 12,990 रुपये और 6GB रैम/ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये हो गई है. याद के तौर पर बता दें लॉन्च के वक्त इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 13,990 रुपये और 15,990 रुपये थी. यानी इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है. Realme 2 Pro के 8GB रैम/ 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 17,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. लेकिन फिलहाल ये वेरिएंट फ्लिपकार्ट की लिस्ट में मौजूद नहीं है. कीमतों की कटौती की जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है.
जैसा की हमने ऊपर बताया था कि कंपनी ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Realme U1 की भी कीमत घटाई थी. ये स्मार्टफोन अब 1,000 रुपये की कटौती के साथ 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है.
Realme 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम सपोर्ट वाला Realme 2 Pro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS OS 5.2 कस्टम UI पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 19.5:9 रेश्यो के साथ 6.3-इंच (1080×2340 पिक्सल) फुल-HD+ स्क्रीन मिलती है. इसमें Adreno 512 GPU और 4GB/ 6GB/ 8GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन AIE ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है.
फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो Realme 2 Pro के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. ये 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है. वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है. इसकी बैटरी 3,500mAh की है.