पॉवेल ने खोबरागड़े की गिरफ्तारी पर खेद जताया
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में अमेरिकी राजदूत नैंसी जे.पॉवेल ने वीजा धोखाधड़ी और घरेलू नौकरानी को कम भुगतान करने के लिए भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की गिरफ्तारी और उन्हें जेल भेजने के तरीके पर मंगलवार को खेद जताया है। पावेल ने नववर्ष के एक संदेश में कहा कि भारत-अमेरिका के अग्रगामी रिश्तों पर आपके एक राजनयिक और उसकी घरेलू नौकरानी के मुद्दे के कारण विपरीत प्रभाव पड़ा है। उन्होंने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि राजनयिक से जुड़ी घटनाओं के लिए मैं विदेश मंत्री जॉन केरी की तरह खेद जताने में शामिल हो रही हूं। उन्होंने कहा ‘‘हमारा मानना है कि हम अपने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाएंगे।’’पॉवेल ने कहा कि वह असैन्य परमाणु समझौते अफगानिस्तान मुद्दे और आतंकवाद विरोध सहित अन्य मुद्दों पर सहयोग के साथ ही व्यापार बढ़ाने की इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के छात्रों व्यापार प्रतिनिधियों और नागरिकों को अधिक यात्राएं करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।