जीवनशैली

पोंगल स्पेशल: ये है बादाम खीर बनाने का सबसे सही तरीका

घर में मेहमान आए हों और खाने के साथ कुछ झटपट मीठा परोसना हो तो बादाम खीर से अच्छा कुछ नहीं है. साउथ में इसे मकर संक्रांति के खास दिन बनाया जाता है.

पोंगल स्पेशल: ये है बादाम खीर बनाने का सबसे सही तरीकाएक नज़र
रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन, डिजर्टकितने लोगों के लिए : 2 – 4समय : 15 से 30 मिनटकैलोरी : 302मील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
डेढ़ लीटर दूध
एक कप बासमती चावल
एक छोटी कटोरी घी
एक छोटी कटोरी चीनी
एक छोटा चम्मच इलायची पाउडर
एक छोटी कटोरी बादाम (बारीक कटे हुए)
एक छोटी कटोरी किशमिश
चुटकीभर केसर (दूध में घुला हुआ)
विधि
– सबसे पहले मीडियम आंच में एक पैन में लगभग 10 मिनट तक दूध उबालें और आंच बंद कर दें.
– अब मीडियम आंच में एक कड़ाही में घी गरम करें.
– घी के गरम होते ही चावल डालें और 2-3 मिनट तक कड़छी से चलाएं.
– अब इसमें उबला दूध डालें और लगातार चलाते रहें ताकि चावल नीचे न लग जाएं.
– चावल के पूरी तरह से पकने पर चीनी डालें और तब तक पकाएं जब तक यह गाढ़ा न हो जाए.
– अब इलायची पाउडर, किशमिश, बादाम और केसर मिलाए, अच्छे से मिक्स कर एक मिनट बाद आंच बंद कर दें.
– तैयार है बादाम खीर. ठंडा या गर्म जैसा मनचाहे सर्व करें.

Related Articles

Back to top button