टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

पोटिंग ने कही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बारे में इतनी बड़ी बात, फैंस भी हो जाएंगे खुश

मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि स्टीव स्मिथ पर लगे प्रतिबंध के बाद अब मौजूदा समय में भारतीय कप्तान विराट कोहली ही विश्व के एकमात्र सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं। पोंटिंग ने कहा कि इस समय विराट नंबर एक हैं क्योंकि स्मिथ मैदान में नहीं है हालांकि यदि स्मिथ अभी खेल रहे होते तो मैं उन्हें दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी कहता।
पोंटिंग का मानना है कि ऐशेज सहित ऑस्ट्रेलिया की कई जीतों में स्मिथ का योगदान उन्हें कोहली से बेहतर बल्लेबाज बनाता है। उन्होंने कहा, ‘यही वजह है कि मेरे मन में स्मिथ के प्रति बहुत सम्मान है।’
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़खानी में फंसने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने टीम के कप्तान स्मिथ पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था। उन्होंने 64 टेस्ट मैच में 61.37 की औसत से 6199 रन बनाये हैं। वह 23 टेस्ट शतक लगा चुके हैं। वहीं 108 वनडे मैच में 41.84 की औसत से 3431 रन बनाए हैं। इसमें 8 शतक शामिल हैं। वहीं, विराट कोहली 66 टेस्ट मैच में 53.40 की औसत से 5554 रन बना चुके हैं। साभार : एजेंसी

Related Articles

Back to top button