पोलियो उन्मूलन में उलेमाओं का सराहनीय योगदान : अखिलेश
लखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश में पोलियो उन्मूलन में उलेमा कमेटी के योगदान की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उलेमा कमेटी ने लोगों के मन में पोलियो ड्रॉप के संबंध में फैले भ्रम को समाप्त करने में सराहनीय काम किया है। अखिलेश ने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल उलेमा कमेटी एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से ही पोलियो जैसी घातक बीमारी को रोकने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए चले अभियान में स्वैच्छिक संस्थाओं संचार माध्यमों तथा यूनेस्को ने भी पूरी मदद की। मुख्यमंत्री अखिलेश को पोलियो उन्मूलन अभियान में कुशल नेतृत्व प्रदान करने के लिए उलेमा कमेटी द्वारा यहां एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जिसमें उन्हें स्मृतिचि? और शॉल देकर सम्मानित किया गया। अखलेश ने कहा कि पिछली समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार में प्रदेश से पोलियो को समाप्त करने के लिए गंभीरता से काम किया गया और सभी लोगों से सहयोग प्राप्त किया गया। यादव ने कहा कि पूर्ववर्ती मायावती सरकार के दौरान खस्ता हाल रहे स्वास्थ्य विभाग को सपा सरकार फिर से पटरी पर ले आई है। अधिकांश स्थानों पर अब जनता को इस विभाग से कोई शिकायत नहीं है।