करिअरटॉप न्यूज़राष्ट्रीय

पोस्टमास्टर एग्जाम का पेपर आउट, माइक्रो ब्लूटूथ से नकल करते पकड़े गये 64 युवक

डाक विभाग की ओर से आयोजित पोस्टमास्टर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने इस परीक्षा में बड़े स्तर पर हो रही नकल का भंडाफोड़ करते हुए 64 मुन्नाभाइयों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई प्रदेश की राजधानी जयपुर में हुई। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने आज दोपहर को एक साथ तीन थाना इलाकों में औचक कार्रवाई कर 64 मुन्नाभाइयों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से नकल करने में काम में लिए जा रहे माइक्रो ब्लूटूथ, मोबाइल फोन और स्पेशल डिवाइस भी बरामद किए है। इस नकल गैंग के तार हरियाणा से जुड़ने की मिली है। पकड़े गए अधिकांश युवक और उन्हें नकल करवाने वाले हरियाणा के रहने वाले है।पोस्टमास्टर एग्जाम का पेपर आउट, माइक्रो ब्लूटूथ से नकल करते पकड़े गये 64 युवक
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने सबसे अहम खुलासा किया कि प्रश्न पत्र में आए करीब 60 प्रश्नों की जानकारी उन्हें थी। इससे पुलिस का मानना है कि इस परीक्षा का पेपर पहले ही आउट हो चुका था।सके आधार पर नकल गैंग ने इन प्रश्नों के उत्तर ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए परीक्षा केंद्र पर मौजूद अभ्यर्थियों को बताए। हालांकि डाक विभाग की ओर से पेपर आउट होने की कोई पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। 

Related Articles

Back to top button