अद्धयात्म
‘पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप’ देगी अमेरिकी यूनिवर्सिटी
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/
ह्यूस्टन: अमेरिका का राइस विश्वविद्यालय जैन धर्म के अध्ययन में एक ‘पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप’ देने वाला है। इसका उद्देश्य क्षेत्र और धर्म और संस्कृति के रूप में जैन धर्म की वैश्विक समझ को बढ़ाना है।
यहां जैन सोसाइटी और राइस विश्वविद्यालय ने जैन अध्ययन में एक ‘पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप’ शुरू करने के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है।
इस सहमति पत्र पर हस्ताक्षर विश्वविद्यालय और ह्यूस्टन जैन समुदाय के सदस्यों एवं अन्य की मौजूदगी में किया गया।