प्याज के दाम सातवें आसमान पर, हरकत में आई सरकार
नई दिल्ली : आपूर्ति घटने से घरेलू बाजारों में प्याज का रंग सुर्ख होने लगा है। कीमतें आसमान छूने लगी हैं। प्याज के जमाखोर सक्रिय हो गये हैं, यही वजह है कि देश के विभिन्न हिस्सों में प्याज के मूल्यों में भारी अंतर है। महंगाई पर काबू पाने के लिए सरकार हरकत में आ गई है। केंद्रीय आपूर्ति मामले और खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने प्याज की पैदावार का ब्यौरा देते हुए सरकार की तैयारियों की जानकारी दी। पासवान ने प्याज आपूर्ति बढ़ाने से संबंधित मंत्रालयों के आला अफसरों के साथ लंबी बैठक की। इस दौरान प्याज की खेती और उसकी पैदावार की समीक्षा की गई। साथ ही सरकारी एजेंसियों को प्याज की मांग को पूरा करने के लिए तैयारियों में जुट जाने के निर्देश दिये गये हैं। आयातित प्याज किसी भी हाल में महीने भर से पहले भारतीय बंदरगाहों पर पहुंच पाएगी। इसलिए फौरी तौर पर उत्पादक मंडियों में सरकारी एजेंसियां प्याज की खरीद करने उतरेंगी।
पासवान ने एक सवाल के जवाब में यहां तक कह दिया ‘कीमतों को रोकना उनके हाथ में नहीं है।’ यानी उपभोक्ताओं को लंबे समय तक महंगी प्याज से ही काम चलाना होगा। हालांकि बाद में पासवान ने कहा कि सरकारी एजेंसियां महाराष्ट्र की मंडियों से 32 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज की खरीद कर दिल्ली में आपूर्ति करेंगी। प्याज का निर्यात अधिकतम मूल्य 850 डॉलर प्रति टन कर दिया गया है, जिससे निर्यात लगभग रुक गया है। पासवान ने बताया कि वर्ष 2017-18 में प्याज की खेती का रकबा 1.90 लाख हेक्टेयर रह गया, जबकि पिछले साल 2016-17 में यह रकबा 2.65 लाख हेक्टेयर था। जबकि वर्ष 2017 में प्याज की पैदावार 217 लाख टन रही, जो पिछले साल यानी 2016 में 209 टन थी। प्याज की खेती वाला राज्य कर्नाटक में पिछले साल के एक लाख हेक्टेयर के मुकाबले चालू साल में मात्र 79 हजार हेक्टेयर में प्याज की खेती हुई है। इसी तरह महाराष्ट्र में 53 हजार हेक्टेयर की जगह केवल 36 हजार हेक्टेयर में खेती हुई है।