![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/Untitled-16-copy-23.png)
अहमदाबाद : गुजरात के मेहसाणा जिले में अजीब केस सामने आया है, यहां एक महिला ने पति और ससुराल वालों पर ये आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवा दिया कि इन्होंने महिला को लहसुन प्याज वाली सब्जी खाने के लिए बाध्य किया। शिकायतकर्ता ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने और घरेलू हिंसा का मामला अपने ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराया है।25 वर्षीय महिला का कहना है कि वह स्वामीनारायण संप्रदाय को मानती है। इसके बावजूद उसके पति और सास ने उसे प्याज लहसुन से बना खाना खिलाने की कोशिश की। ये उसकी भावनाओं को आहत पहुंचाने वाला था।
महिला का पति कलोल में पान और चाय की दुकान चलाता है और महिला खुद प्राइवेट कंपनी में काम करती है। महिला के अनुसार, पति और सास ने मुझे प्याज और लहसुन से बना खाना खाने के लिए दबाव बनाया, जब मैंने नहीं खाया तो उन्होंने मुझे पीटा। इसके बाद पति ने मुझे अपनी मां से बात करने के लिए भी रोक दिया।