ज्ञान भंडार

प्याज नहीं खाओगे तो मर नहीं जाओगे : कृषि मंत्री

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
agricultural ministerनई दिल्ली: राजस्थान के कृषि मंत्री प्रभुलाल एक विवादित बयान देकर सुर्खियों में है। जानकारी के मुताबिक, प्रभुलाल हनुमानगढ़ स्थित सर्किट हाउस में एक बैठक में हिस्सा ले रहे थे। यहां उन्होंने एक किसान से पूछा कि सबसे ज्यादा खाई जाने वाली वस्तु क्या है, जिस पर एक किसान ने जवाब दिया प्याज। किसान का ये कहना ही था कि कृषि मंत्री नाराज हो गए और किसान को नसीहत देने लगे कि ‘प्याज नहीं खाओगे तो मर नहीं जाओगे।’ एक ओर मंहगा प्याज आम जनता की थाली का स्वाद बिगाड़ रहा है वहीं दूसरी ओर माननीय मंत्री अपने बयानों से जनता का मूड खराब कर रहे हैं। इसके बाद भी कृषि मंत्री प्रभुलाल रुके नहीं। उन्होंने कहा कि किसानों को प्याज के दो रुपए ज्यादा मिलने लगे तो इसमें परेशानी क्या है? जिस पर एक किसान ने कहा कि दु:ख इसी बात का है कि प्याज की बोरियां बड़े व्यवसायियों के गोदामों में लगी हैं, जबकि किसान के घर में प्याज का नाम तक ही नहीं है।

Related Articles

Back to top button