प्याज ने फिर रलाया, दिल्ली में 80 रुपए किलो
नयी दिल्ली। प्याज की कीमतें उपभोक्ताओं की पहुंच से बाहर होती जा रही है और राष्ट्रीय राजधानी में इसका भाव आज 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया। सरकार की ओर से कीमतों को अंकुश में रखने के कदमों के बावजूद बाजार में आपूर्ति कम होने से कीमतें उछाल पर हैं। आजादपुर थोक बिक्री मंडी में भाव तेज होने के बाद दिल्ली में प्याज का खुदरा बाजार भी उछल गया आजादपुर मंडी में प्याज 48 रुपये तक पहुंच गयी है।
आजादपुर मंडी समिति के सदस्य राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि नयी फसल के आने में देर के कारण प्याज कीमतों में और तेजी आने की उम्मीद है। तेजी का यह रख कुछ सप्ताह तक जारी रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मंडियों में प्याज की दरें मजबूत हैं क्योंकि महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और कर्नाटक जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों में प्याज महंगा हो गया है। गुणवत्ता के आधार पर दिल्ली में खुदरा कीमतें 70 रुपये से 80 रुपये प्रति किलो के दायरे में हैं।