अजब-गजबअन्तर्राष्ट्रीय

प्यार और शादी के लिए तरस रही हैं युवतियां!


नोइवा : ब्राजील के नोइवा दो कोरडेएरो नाम के गांव की कहानी ग्रीक की मशहूर कहानियों जैसी है, जहां पहाड़ियों के बीच एक छोटा-सा गांव है। करीब 600 महिलाओं वाले इस गांव में अविवाहित पुरुषों का मिलना बहुत मुश्किल है और शादी के लिए यहां की लड़कियों की तलाश अधूरी है। गांव की महिलाओं में ज्यादातर की उम्र 20 से 35 साल के बीच है। यहां रहने वाली नेल्मा फर्नांडिस का कहना है कि गांव में शादीशुदा मर्द हैं या फिर कोई रिश्तेदार। गांव में रहने वाली लड़कियों का कहना है कि वो भी प्यार और शादी के सपना देखती हैं। हालांकि, वो इसके लिए गांव नहीं छोडऩा चाहती हैं। वो शादी के बाद भी यहीं रहना चाहती हैं। लड़कियों की चाहत है कि शादी के बाद लडक़ा उनके गांव में आकर उन्हीं के नियम-कायदों से रहे।

Related Articles

Back to top button