कोई भी लड़की जब रिलेशनशिप में पड़ती है तो उसमें बहुत से बदलाव आ जाते हैं । यूं तो कहा जाता है कि लड़कियों काे कोई भी नहीं समझ सकता लेकिन किसी की गर्लफ्रेंड बनने के बाद उनमें जो बदलाव आने लगते हैं उन्हें कोई भी आसानी से समझ सकता है । ये बदलाव किसी भी चीज से संबंधित हो सकते हैं जैसे अचानक मूड चेंज होना, स्वभाव में बदलाव आना आदि । आइए जानते हैं कि गर्लफ्रेंड बनने के बाद लड़कियों में किस प्रकार के बदलाव आते हैं ।अकसर कहा जाता है कि प्यार होने पर नींद उड़ जाती है । ऐसा ही कुछ लड़कियों के साथ भी होता है । लड़कियां अकसर देर रात तक जाग कर अपने बॉयफ्रेंड से फोन पर बातें करती हैं । इतना ही नहीं फोन रखने के बाद भी काफी देर तक अपने बॉयफ्रेंड के साथ हुई बातचीत के बारे में सोचती रहती हैं कहते हैं कि फोन और रिलेशनशिप का रिश्ता बहुत ही ज्यादा गहरा होता है । जब लड़कियां किसी से प्यार करने लगती हैं तो उनका पूरा ध्यान केवल उनके फोन में ही रहता है । वह रह रह कर अपना फोन ही चेक करती रहती हैं । यही नहीं वह रात में भी उठ कर अपना फोन टटोलती रहती हैं ।रोमेंटिक गाने और फिल्में देखना किसी से भी प्यार होने के बाद आप हर लव स्टोरी को अपनी स्टोरी की तरह देखने लगती हैं । लडकियां जब भी कोई रोमेंटिक गाना सुनती हैं तो वह हमेशा अपने बॉयफ्रेंड को ही सोचती रहती हैं ।लड़कियां जब अपने बॉयफ्रेंड के लिए ज्यादा सीरियस होने लगती हैं तो वह उनके लिए ज्यादा पजेसिव होने लगती हैं । जिसके बाद वह अपने बॉयफ्रेंड का किसी से ज्यादा बात करना या रहना पसंद नहीं करती और ये जानने का प्रयास करती है कि उनका बॉयफ्रेंड सारा दिन किन लोगों से मिलता है या किन लड़कियों से बात करता हैं ।लड़कियां जब किसी लड़के से प्यार करने लगती हैं और उनके लिए इंनसिक्योर होना शुरु कर देती हैं और अगर उसका बॉयफ्रेंड किसी लड़की से बात भी करता है तो वो जेलस फील करने लगती हैं।