लखनऊ
प्यार में अंधी मां ने पति को मारकर घर में दफनाया


जानकारी के मुताबिक गोसाईगंज थानाक्षेत्र के कुदामऊ गांव के रहने वाले राजकुमार (40) की लाश मंगलवार को उनके घर से बरामद की गई।
पड़ताल में सामने आया कि राजकुमार की पत्नी रामरती ने अपने विवाहेतर संबंधों का खुलासा हो जाने पर इस वारदात को अंजाम दिया।
25 मार्च की रात को राजकुमार ने रामरती के मोबाइल पर गांव के रहने वाले सुनील का नंबर देखा। शक होने पर उसने अपनी पत्नी से पूछताछ की जिस पर उसने सुनील से प्रेम संबंध की बात कुबूली। इस बात को लेकर दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ।
शाम को राजकुमार ने खाना खाया, शराब भी पी। इसके बाद रामरती ने अपने बेटे संदीप (16) और करन (12) को दूसरे कमरे में सोने के लिए भेज दिया।
सुबह बच्चों को बता दिया कि पापा बाहर गए हैं। सुबह बदबू फैलने पर बच्चों ने शक जाहिर किया और फिर से पिता के बारे में पूछतांछ की। इस पर रामरती ने थाने जाकर पति की गुमशुदगी लिखा दी। पुलिस ने घर आकर जांच-पड़ताल की। बदबू आने पर संदेह हुआ तो घर की खुदाई की जिससे लाश बरामद हो गई।