उत्तर प्रदेशराज्यवाराणसी

प्रेमिका से मिलने आया था प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़ा, फिर भरवा दिया मांग में सिंदूर

file 

वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ कर स्कूल परिसर में दोनों की शादी करा दी। इसके साथ ही युवती की मांग में सिंदूर भरने के दृश्य की रिकॉर्डिंग कर मंगलवार को वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। यह घटना चोलापुर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम से चोलापुर थाने की पुलिस अनजान है।

सुनसान स्थान में खड़े देख एक ग्रामीण की सूचना पर इकट्‌ठा हुए लोग

चोलापुर थाना अंतर्गत कैथोर मदनावीर गांव में सुमित्रा मेमोरियल इंटर कॉलेज के समीप सोमवार को एक युवक और युवती खड़े होकर बात कर रहे थे। गांव में सुनसान स्थान में एक युवक और एक युवती को देखकर एक ग्रामीण ने अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी तो मौके पर भीड़ जुट गई।

युवक और युवती को ग्रामीण स्कूल परिसर में ले गए। पूछताछ में सामने आया कि युवक जौनपुर जिले के चंदवक क्षेत्र के बलरामपुर का रहने वाला है और युवती चोलापुर थाना अंतर्गत नियार गांव की रहने वाली है। दोनों ने स्वीकार किया कि वह एक-दूसरे से प्यार करते हैं।

इस पर ग्रामीणों ने कहा कि जब एक-दूसरे से प्यार करते हो तो शादी कर लो। इसके बाद ग्रामीण सिंदूर लाए तो युवक ने युवती की मांग भर दी। इसके बाद युवक और युवती से ग्रामीणों ने कागज पर लिखवाया कि दोनों आपसी रजामंदी से शादी कर रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकार्डिंग की गई और फोटो खींची गई। इसके बाद युवक और युवती को जाने दिया गया।

उधर, चोलापुर थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं मिली है। इस संबंध में किसी ने चोलापुर थाने में शिकायत भी नहीं की है। ग्रामीणों से पता करते हैं कि क्या हुआ था। अगर युवक और युवती को कोई आपत्ति होगी तो शादी कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button