ज्ञान भंडार

प्रकाश सिंह का बयान, रिपोर्ट पर सरकार चाहे तो कार्रवाई करे या फिर कूड़ेदान में ड़ाल दे

prakash-singh-587x420एजेंसी/ हिंसक आंदोलन में अधिकारियों की भूमिका की जांच करने वाली प्रकाश कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. कुछ सवाल उनकी तरफ से जिनके नाम इस रिपोर्ट में हैं तो कुछ सरकार के अंदर से.

फिलहाल इस तमाम बयानबाजी पर प्रकाश सिंह का साफ कहना है कि सरकार चाहे तो इस रिपोर्ट को कूड़ेदान में भी फेंक दे. उधर प्रकाश रिपोर्ट पर हो रही बयानबाजी को सीएम मनोहर लाल ने स्वाभाविक बताया है. हालांकि उन्होने कहा कि सरकार रिपोर्ट पर उचित कारवाई कर रही है.

बता दें इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला और कुछ अफसरों के अलावा कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भी इस रिपोर्ट पर सवाल उठाए थे. अनिल विज ने यहां तक कहा था कि ये रिपोर्ट कोई गीता नहीं है कि जो लिख दिया वो सब सही हो.

वहीं इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को प्रदेश के गृह मंत्री यानी सीएम मनोहर लाल, गृह सचिव रामनिवास, मुख्य सचिव डीएस ढेसी और कमेटी के प्रमुख रहे प्रकाश सिंह सहित छह लोगों को नोटिस भेजा है. नोटिस में 1 हफ्ते में माफी मांगने को कहा है और माफी नहीं मांगने पर मानहानि के केस की चेतावनी दी है.

Related Articles

Back to top button