प्रकृति को करीब से देखने के लिए वाइल्ड लाइफ एक बेहतर विकल्प है। आइए आज देखें कैमरे में कैद प्रकृति के ये अनोखे 10 नजारे जिन्हें बार-बार देखना चाहेंगे
जब सोच में डूबा हुआ खरगोश कैमरे में कैद हो गया। ऐसा नजारा बार-बार देखने का जी करता है।
लगता है यह हिरण फोटो खिचवाने के लिए ही खड़ा है। शायद ही कभी ऐसे फोटो पोज देते देखा हो आपने।
डूबते हुए सूरज के इस नजारे में हाथी का चलना और पेड़ की खूबसूरती, ऐसा दृश्य मन को छू लेने वाला है।
गजब का जंपिग स्टाइल है। ये जीव भी प्रकृति के बीच खुद को आजाद समझकर इंसानों जैसी हरकते करते हैं।
प्रकृति का ये भी एक दुर्लभ नजारा है। बच्चों के मुंह में दाना डालकर ममता की मिसाल पेश करती ये चिड़िया।
यह सीन भी आंखों से कभी नहीं भुलाया जा सकता है। पानी पीते समय कैमरे में कैंद हुई ये भैंसे।
यह प्रकृति का एक अनोखा सीन है। ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है।
इस छोटे भालू का बचपना बडा़ अनोखा लग रहा है। अपनी मां की पीठ पर चढ़ने की कोशिश करता हुआ।
तीन पेंगुईन को इस तरह से बर्फ में मजा लेते देखकर आपका मन भी वहां जाने का कर रहा होगा।
हिरण के बच्चे को शेर द्वारा इस तरह से देखना किसी दुर्लभ क्षण से कम नही है।