स्पोर्ट्स

प्रतिबंध के खिलाफ अपील कर सकती हैं सिंपसन

sh99किंग्स्टन (जमैका)। ओलम्पिक में 1०० मीटर स्पर्धा की पदक विजेता जमैकाई एथलीट शेरोन सिंपसन पिछले वर्ष डोपिंग का दोषी पाए जाने के बाद अपने ऊपर लगे 18 महीनों के प्रतिबंध को चुनौती देने की योजना बना रही हैं।समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार  पिछले वर्ष जून में वार्षिक डोपिंग परीक्षण में डोपिंग का दोषी पाए जाने के बाद एक स्वतंत्र अनुशासन समिति ने सिंपसन को 2० दिसंबर  2०14 तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया।इस तीन सदस्यीय समिति ने सर्वसम्मति से सिंपसन को हर परिस्थिति में डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया और उसी के अनुसार सजा सुनाई।सिंपसन के एजेंट पॉल डोयले ने हालांकि फैसले को खारिज करते हुए इसे पक्षपातपूर्ण कहा है। डोयले ने कहा  ‘‘हम फैसले से निराश हैं। हमारे विचार से यह फैसला न्यायोचित नहीं है  तथा हम इसके खिलाफ याचिका दायर करेंगे।’’डोयले ने बताया कि जल्द ही इस फैसले के खिलाफ याचिका दायर की जाएगी।सिंपसन पर लगे प्रतिबंध के कारण वह मई में होने वाले पहले वल्र्ड रिले चैम्पियनशिप और जुलाई में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों सहित 2०14-सत्र के किसी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।

Related Articles

Back to top button