लखनऊ. नागरिकता संशोधन अधिनियम और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजनशिप को लेकर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण पर हमला बोला है. मायावती ने रविवार को आरोप लगाया कि चंद्रशेखर विरोधी पार्टियों के हाथों खेलकर खासकर बीएसपी के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं. मायावती ने ट्वीट में लिखा, ‘जैसे यह यूपी का रहने वाला है, लेकिन पर यह यूपी की बजाए दिल्ली के जामा मस्जिद वाले प्रदर्शन में शामिल होकर जबरन अपनी गिरफ्तारी करवाता है, क्योंकि यहां जल्दी ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
बसपा सुप्रीमो ने पार्टी के लोगों से अपील है कि वे ऐसे सभी स्वार्थी तत्वों, संगठनों व पार्टियों से हमेशा सचेत रहें. वैसे ऐसे तत्वों को पार्टी कभी लेती नहीं है, चाहे वे कितना प्रयास क्यों ना कर ले?’ इससे पहले बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर लोगों से इस मसले पर शांतिपूर्ण विरोध की अपील की है. मायावती ने शनिवार सुबह ट्वीट कर कहा, अब तो नए सीएए और एनआरसी के विरोध में केंद्र सरकार के एनडीए में भी विरोध के स्वर उठने लगे हैं. अतः बीएसपी की मांग है कि वो अपनी जिद को छोड़कर इन फैसलों को वापस ले.