प्रदेश के डाकघरों में अब ऑनलाइन होगा इंश्योरेंस


बिलासपुर डाकघर में सोमवार को ऑनलाइन इंश्योरेंस सेवा का शुभारंभ हुआ। डाकघरों में इंश्योरेंस ऑनलाइन होने से प्रदेश के लाखों लोग लाभान्वित होंगे। वे अब कहीं भी बीमा राशि जमा करवा सकेंगे। इससे उनके समय तथा धन की बचत होगी। उपभोक्ता डाक जीवन बीमा के साथ ग्रामीण डाक बीमा का लाभ ऑनलाइन उठा सकेंगे।
सरकारी कर्मचारी पीएलआई तथा ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार ग्रामीण डाक जीवन बीमा का अब ऑनलाइन लाभ उठा सकेंगे। भारतीय डाक विभाग ने सबसे पहले 1884 में डाक जीवन बीमा शुरू की थी। डाक जीवन बीमा से लाखों उपभोक्ता जुड़े हैं। अकेले बिलासपुर जिले में पीएलआई से साढे चार हजार तथा आरपीएलआई में 15 हजार उपभोक्ता जुड़े हुए हैं।
बिलासपुर में सोमवार को ऑनलाइन इंश्योरेंस सेवा का शुभारंभ मुख्य डाकपाल दयाराम ने किया। इस दौरान विपन चौधरी, आशीष शर्मा, विकास गौतम, पुनीत गौतम, विक्रांत नड्डा, पवन, प्रेम, सुभाष, पीसी सांख्यान तथा हेमलता आदि मौजूद रहे।