ज्ञान भंडार

प्रदेश में चायनीज बल्ब प्रतिबंधित

chinese_bulbs_cg_2016921_102950_21_09_2016रायपुर, ब्यूरो। बालोद में विश्वकर्मा पूजा के दौरान चायनीज हेलोजन लाइट से संक्रमण की घटना के बाद प्रदेश सरकार ने इस बल्ब को राज्य में प्रतिबंधित कर दिया है। सूत्रों के अनुसार इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं,लेकिन ब्योरा उपलब्ध नहीं हो पाया है। उल्लेखनीय है कि बालोद के ग्राम घोटिया में चायनीज बल्ब की तेज रोशनी से करीब 400 लोगों की आंखों में संक्रमण की शिकायत सामने आई थी।

सुबह जब लोग सोकर उठे तो कई लोगों की आंखें नहीं खुल रही थी। जिनकी आंखे खुल रही थी उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। पहली बार इस तरह की घटना से पूरे गांववासी दहशत में आ गए। कुछ ग्रामीण इसे अनहोनी घटना से भी जोड़ने लगे। गांव की आबादी 970 है जिसमे से 80 प्रतिशत ग्रामीणों की आंखे धुंधली होने की शिकायत आई। इसमे सौ से ज्यादा स्कूली बच्चे शामिल थे।

 

Related Articles

Back to top button