उत्तर प्रदेशफीचर्ड

प्रदेश सरकार की मंशा, सभी ज़रूरतमन्द को मिले कम्बल : अनुपमा जायसवाल

राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने तहसील सभागार में किया कम्बल वितरण

डी.एन. वर्मा

बहराइच  : तहसील सभागार बहराइच में आयोजित कम्बल वितरण शिविर में राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त अनुपमा जायसवाल ने गृह विहीन, निराश्रित, असहाय, निर्बल तथा कमज़ोर वर्ग के लगभग 205 पात्र व्यक्तियों को अत्यधिक ठन्ड तथा शीतलहरी से राहत पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से कम्बल का वितरण किया। इस अवसर पर शिविर को सम्बोधित करती हुई अनुपमा जायसवाल ने सभी उपस्थित लोगों को आसन्न मंकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि सभी गृह विहीन, निराश्रित, असहाय, निर्बल तथा कमज़ोर वर्ग के पात्र व्यक्तियों को अत्यधिक ठन्ड तथा शीतलहरी से राहत पहुॅचाये जाने के लिए कम्बल का वितरण किया जाय। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से निर्देश दिये गये हैं कि सभी पात्र ज़रूरतमन्द लोगों को कम्बल का वितरण तथा अलाव के माकूल बन्दोबस्त किये जायें।

स्वच्छता और खुशहाली के लिए स्वच्छ भारत ज़रूरी : राज्यमंत्री

राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने लोगों से अपील की कि सरकार द्वारा संचालित सभी विकास कार्यक्रमों और जनकल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठायें। प्रदेश सरकार इस बात के लिए कटिबद्ध है कि समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी विकास से जोड़ा जाय। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार का सपना है कि 2022 तक सभी के सरों पर छत मुहैय्या हो जाय। अनुपमा जायसवाल ने सभी लोगों से यह भी अपील की कि स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाये जाने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करें। स्वस्थ और खुशहाल भारत के लिए स्वच्छ भारत ज़रूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि खुले में शौच की प्रथा को समाप्त किये जाने के लिए लोगों को प्रेरित करें ताकि बहराइच को खुले में शौच की प्रथा से मुक्त जनपद का दर्जा प्राप्त हो सके। श्रीमती जायसवाल ने तहसील प्रशासन को निर्देश दिया कि अपरिहार्य कारणों से जो लोग कम्बल पाने से छूट गये हैं उन्हें भी कम्बल का वितरण करायें तथा आवश्यकतानुसार अलाव भी जलवाये जायें।

कार्यक्रम के अन्त में अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार राय, उप जिलाधिकारी सदर एस.पी. शुक्ल तथा लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष त्रियुगी नारायण शुक्ला द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन संदीप मिश्रा ने किया। इस अवसर पर तहसीलदार सदर सतीश कुमार वर्मा, जिला को-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जीतेन्द्र प्रताप सिंह ‘जीतू’’, जिला पंचायत सदस्य पुरूषोत्तम जायसवाल, भाजपा जिला मंत्री जय प्रकाश शर्मा, मानवेन्द्र प्रताप सिंह ‘मन्नू’, समाजसेवी राजेश जायसवाल सहित अन्य मणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button