फीचर्डराष्ट्रीय

प्रद्युम्न की मां आरोपी से पूछना चाहती हैं ये सवाल

प्रद्युम्न की हत्या में नए मोड़ के बाद अब परिवार वालों को और भी कुछ खुलासा होने की उम्मीद है। 8 सितंबर को टॉयलेट के बाहर हुई हत्या के मामले में सीबीआई के नए खुलासे से परिवार का दर्द फिर से ताजा हो गया है।  प्रद्युम्न की मां संतोष उर्फ ज्योति ठाकुर का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रद्युम्न की मां का कहना है कि वहा आरोपी छात्र से खुद मिलना चाहती हैं और पूछना चाहती है कि आखिर उसने मेरे प्रद्युम्न को क्यों मारा?प्रद्युम्न की मां आरोपी से पूछना चाहती हैं ये सवाल

मां संतोष का कहना है कि जब से प्रद्युम्न गया है। घर की रौनक ही चली गई है। सीढ़ी के नीचे रखी साइकिल देखकर रोना आता था। इसलिए साइकिल भी हटवा दी है। हमलोग तो बड़े है, समझ सकते हैं। लेकिन दिवाली के दिन मेरी बेटी दिनभर रोती रही। बहुत समझाने के बाद भी वह नहीं चुप रही। तबीयत बिगड़ गई थी। किसी तरह परिवार पटरी पर लौट रहा था तो अब फिर से परिवार का जख्म हरा हो गया है।

प्रद्युम्न की मां को शुरू से ही ऐसी जांच पर भरोसा नहीं था 

प्रद्युम्न की मां का कहती है उन्हें शुरू से ही पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं था। अब सीबीआई कह रही है कि 11वीं के बच्चे ने सिर्फ इसलिए मार दिया, ताकि परीक्षाएं ना हो सकें। आखिर इसमें मेरे बेटे का क्या कसूर था? खुद परीक्षा नहीं देता। वो खुद एक बार आरोपी छात्र से मिलकर पूछना चाहेगी कि आखिर मेरे बेटे को क्यों मार दिया?बता दें कि सीबीआई का दावा है कि 11वीं के छात्र ने परीक्षा टालने के लिए हत्या कर दी है। सीबीआई ने कहा है कि उन्होंने यह निष्कर्ष साइंटिफिक सबूतों को ध्यान में रखते हुए निकाला है। प्रद्युम्न के मां ने सीबीआई जांच पर तो कोई सवाल नहीं उठाया लेकिन उन्होंने कहा कि इस हत्या के पीछे अभी भी कई अनसुलझे पहलू हैं। उन्होंने कहा है कि इस मामले में और भी जो लोग है। सभी को सजा मिलनी चाहिए।

आरोपी से वयस्क की तरह पेश आया जाए

प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर के वकील सुशील टेकरीवाल ने कहा कि हमने सीबीआई से जल्द चार्जशीट दाखिल करने की मांग की है। आशंका है कि इस मामले में कोई गेरी साजिश हो। पिंटो परिवार भी इस साजिश का हिस्सा हो सकता है। सुशील ने कहा कि हम चाहते हैं कि आरोपी छात्र के साथ वयस्क की तरह पेश आया जाए और उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

Related Articles

Back to top button