![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/11/pm-house_650x400_61447870154.jpg)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7, रेसकोर्स रोड स्थित आवास के बाहर बुधवार रात दिल्ली पुलिस के एक सिपाही से ‘दुर्घटनावश’ गोलियां चल गईं, जिससे सुरक्षा अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई।
डीसीपी (नई दिल्ली) जतिन नरवाल ने बताया कि पीसीआर विंग में तैनात एक सिपाही से मध्य दिल्ली के पॉश लुटियंस बंगला क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास के बाहर मीडिया पार्किंग स्थल में ड्यूटी में बदलाव के दौरान एके-47 राइफल लोड करते वक्त ‘दुर्घटनावश’ तीन गोलियां चल गईं। नरवाल ने कहा, अपनी एके-47 राइफल लोड करते वक्त उनसे दुर्घटनावश तीन गोलियां चल गईं। उन्होंने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि रात करीब सवा आठ बजे हुई इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। गोली चलने की आवाज सुनने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय के अंदर और बाहर के सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे। बाद में उन्होंने इस बारे में चाणक्यपुरी थाने को जानकारी दी।