प्रधानमंत्री के खिलाफ युवा कांग्रेस ने किया अद्र्धनग्न प्रदर्शन
चंडीगढ़ युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जमकर रोष प्रदर्शन किया। कहा कि प्रधानमंत्री कितनी भी कोशिश कर लें, वह कभी भी महात्मा गांधी की जगह नहीं ले सकते ।
चंडीगढ़। सेक्टर 22 के नेहरू पार्क में रविवार को चंडीगढ़ युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अद्र्धनग्न प्रदर्शन किया। चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हरमेल केसरी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री ने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए बिरला कंपनी से 12 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी और जिसका रिकार्ड इनकम टैक्स विभाग के पास भी मौजूद है, लेकिन पिछले 2 सालों से विभाग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है, जबकि प्रधानमंत्री हर मंच से भ्रष्टाचार खत्म करने की नसीहत देते हैं। नोटबंदी लागू करते समय प्रधानमंत्री ने कहा था कि मुझे आप 50 दिन का समय दे दीजिए, अगर आर्थिक तंगी कम न हुई तो जनता मुझे किसी भी चौराहे पर बुला सकती है। इसी के चलते युवा कांग्रेस ने चौराहे पर चर्चा का कार्यक्रम रखा था पर न तो मोदी आए और न ही बीजेपी का कोई प्रतिनिधि आया। केसरी ने कहा कि प्रधानमंत्री कितनी भी कोशिश कर लें, वह कभी भी महात्मा गांधी की जगह नहीं ले सकते । चरखा कातते हुए चरखे के साथ फोटो खींच लेने से कोई महात्मा गांधी नहीं बन जाता। इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव संजीव और आशीष ने वहां एकत्रित लोगों को कविता भी सुनाई। इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव संजीव बिरला, आशीष गजनवी, प्रदीप कुमार, संदीप सिंह हनी, गौरव सरसवाल, शिवा सोनी , मुकेश , संदीप, सतीश, सी के उपाध्याय , अश्वनी बहोत, सागर, राम मेहर इनदौरा, संजीव सिंगला आदि मौजूद रहे।